पत्नी के विरोध करने पर बोला तलाक, तलाक, तलाक -महिला की शिकायत पर पुलिस दर्ज किया प्रकरण
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। 13 साल पहले हुई शादी के बाद गलत हरकतों का विरोध पत्नी ने किया तो पति ने उसे तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। पत्नी अपने पिता के साथ थाने पहुंची और मामले की शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने अप्राकृतिक कृत्य करने की धारा, मुस्लिम महिला विवाह अधिकारी संरक्षण के साथ प्रताड़ना और धमकाने का प्रकरण दर्ज किया है।
महाकाल थाना क्षेत्र में रहने वाली महिला का वर्ष 2010 में विवाह हुआ था। शादी के बाद पति की गलत हरकतों से महिला परेशान हो चुकी थी। पति उसे मानसिक परेशान भी करने लगा था। महिला ने इसकी शिकायत महिला थाने पहुंचकर की थी। महिला थाना पुलिस ने पति-पत्नी की काउंसिलिंग कराकर पति को समााईश दी थी। लेकिन कुछ समय बाद पति की दोबारा से वही हरकते शुरू हो गई। जिसको लेकर पत्नी ने विरोध किया तो पति ने तलाक, तलाक, तलाक बोलकर घर से निकाल दिया। महिला अपने घर पहुंची और परिजनों को घटना बताई। पिता बेटी को लेकर महाकाल थाने पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने मामले में पति खिलाफ देर शाम 377, 294, 323, 498-ए, 3/4 मुस्लिम महिला विवाह अधिकार संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत प्रकरण दर्ज कर पति को हिरासत में ले लिया है। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।