आटो चालक को अगवा करने वाला बदमाश पकड़ाया -रूपये छीनकर पानबिहार में छोड़ भागे थे, साथी की तलाश
दैनिक अवन्तिका(उज्जैन) आटो चालक को अगवा कर लूट की वारदात को अंजाम देने वाला एक बदमाश 2 माह बाद पुलिस की गिरफ्त में आ गया। जिसे शनिवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। बदमाश का साथी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। चिंतामण नगर में रहने वाला राहुल पिता बालमुकुंद जाटव आटो चालक है। 18 अक्टूबर को रेलवे स्टेशन से ग्राम रलायता भोजा पथरी वाली माताजी के मंदिर सवारी छोडऩे गया था। लौटते समय रास्ते में बाइक पर आये 2 बदमाशों ने उसे अगवा कर लिया था और अपने साथ पानबिहार तक लेकर गये थे। जहां जेब में रखे 15 सौ रूपये छीनने के बाद उसे छोड़कर भाग निकले थे। आटो चालक ने भैरवगढ़ थाने पहुंचकर मामले की शिकायत दर्ज कराई थी और अगवा करने वाले बदमाशों के नाम जावेद पिता युसुफ अली निवासी गांधीनगर और भोला निवासी फाजलपुरा बताये थे। पुलिस ने घटनाक्रम की जांच करने के बाद मामले में दोनों बदमाशों के खिलाफ धारा 365, 327, 190, 232, 34 का प्रकरण दर्ज कर बदमाशों की तलाश शुरू की थी। 2 माह बाद शनिवार को पुलिस ने फरार बदमाश जावेद अली को गिरफ्तार कर लिया। जिसे पूछताछ के बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां से जेल भेजा गया है। एसआई हेमराज यादव ने बताया कि गिरफ्त में आये बदमाश से पूछताछ में उसके साथी का सुराग मिला है। जिसे जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। आटो चालको से करते है वसूली वारदात सामने आने के बाद राहुल जाटव ने बताया था कि उसे अगवा कर रूपये छीनने वाले बदमाश रेलवे स्टेशन से आटो चालने वाले ड्रायवरों से अवैध वसूली करते है। बदमाशों ने 10-12 लोगों की गैंग बना रखी है। स्टेशन से सवारी लेकर जाने वालों से 100 से 200 रूपये मांगते है। नहीं देने पर मारपीट और धमकाया जाता है। यही नहीं रात में घरों के बाहर खड़ी आटो में आग भी लगा दी जाती है। मंगेतर के खिलाफ दर्ज हुआ प्रकरण पंवासा के ग्राम माधौपुर में रहने वाली काजल कुन्हारे की सगाई क्षेत्र के रहने वाले कपिल पिता मदनलाल चावंड से हुई थी। 29 सितंबर को कपिल अपनी मंगेतर के घर पहुंचा था और उसे मंदिर दर्शन करने का साथ लेकर चला गया। दोनों ग्राम गौंसा पहुंचे थे, जहां काजल ने जहरीला पदार्थ खा लिया था। जिसे निजी अस्पताल में भर्ती कराकर कपिल फरार हो गया था। काजल की उपचार के दौरान मौत हो गई थी। भैरवगढ़ थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की थी। परिजनों के बयान से सामने आया था कि कपिल उसे प्रताडि़त करता था। काजल काम्पीटिशन एग्जाम की तैयारी कर रही थी। कपिल की हरकतों से वह काफी परेशान हो चुकी थी। तीन माह की जांच के बाद पुलिस ने शनिवार को मामले में कपिल के खिलाफ आत्महत्या के लिये प्रेरित करने की धारा 306 में प्रकरण दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया। रविवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा।