गोपाल मंदिर पर लगा दरवाजा यहां के राजा महाद जी सिंधिया अफगानिस्तान के काबुल से तलवार के बल पर उज्जैन लाए थे
दैनिक अवन्तिका (उज्जैन) धार्मिक नगरी उज्जैन के गोपाल मंदिर पर लगा दरवाजा यहां के राजा महाद जी सिंधिया अफगानिस्तान के काबुल से तलवार के बल पर उज्जैन लाए थे। ये बातें उज्जैन में एक आम सभा के दौरान सूबे के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कही। मुगल शासकों द्वारा भारत पर आक्रमण कर यहां के मंदिरों को तोड़ने और यहां की संपत्ति को लूटपाट के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन बहुत कम लोग यह जानते हैं कि धार्मिक नगरी उज्जैन के गोपाल मंदिर पर लगा दरवाजा यहां के राजा महाद जी सिंधिया अफगानिस्तान के काबुल से तलवार के बल पर उज्जैन लेकर आए थे और इसे इस मंदिर में लगवाया था। यह बात मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने छत्रीचौक पर आमसभा के दौरान जैसे ही कहीं वैसे ही सभी चौंक गए। उज्जैन में रहने वाले लोगों को भी इस इतिहास के बारे में अब तक पता नहीं था।