ठंड में शरीर के बचाव के लिए वस्त्रों का वितरण केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में
दैनिक अवन्तिका उज्जैन पर्यावरण के लिए पौधों का वितरण, अच्छी शिक्षा के लिए पुस्तकों का वितरण और ठंड में शरीर के बचाव के लिए वस्त्रों का वितरण कुछ ऐसा ही नजारा केंद्रीय जेल भैरवगढ़ में मानव अधिकार दिवस पर आयोजित समारोह के दौरान देखने को मिला। जहां कैदियों को अपराध के नहीं बल्कि सद्मार्ग पर चलने की सीख दी गई। उनके मनोरंजन के लिए आर्केस्ट्रा प्रोग्राम भी रखा गया, जिसमें कैदियों ने खुद जैसी करनी वैसी भरनी जैसे गाने गाए। मानव अधिकार दिवस के अवसर पर आदित्य मानव विकास शोध संस्थान, उज्जैन एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण उज्जैन के सौजन्य से केन्द्रीय जेल उज्जैन में शिविर आयोजित किया गया। आदित्य मानव विकास शोध संस्थान प्रमुख श्रीमती अंजना शुक्ला, डॉ. अरूणा सेठी, प्रिंसिपल एंड डीन, शासकीय लॉ कॉलेज उज्जैन, श्रीमती निशा त्रिपाठी डायरेक्टर सेंट मीरा कान्वेंट स्कूल उज्जैन, डॉ. रोनक एलची नोडल अधिकारी जिला चिकित्सालय उज्जैन, रवि शुक्ला एवं संगीता जादौन अधिवक्ताद्वय तथा जितेन्द्र चौहान सायबर एक्सपर्ट विशेष रूप से उपस्थित रहे।