पीर मछेन्द्रनाथ के पास से लाया था मादक पदार्थ -युवक के पास से बरामद हुई 8.5 ग्राम स्मैक
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। रिंगरोड ऋमुकतेश्वर पुलिस के पास से शनिवार-रविवार रात पुलिस ने एक युवक को मादक पदार्थ के साथ हिरासत में लिया। पूछताछ पर उसने पीर मछेन्द्रनाथ के पास से एक युवक से लेना बताया। पुलिस ने मामले में एनडीपीएस एक्ट का प्रकरण दर्ज किया है। मादक पदार्थ देने वाले की तलाश की जा रही है। जीवाजीगंज थाना एसआई दौलतसिंह रावत ने बताया कि बीती रात सूचना मिली थी कि एक युवक रिंगरोड की ओर से आ रहा है,जिसके पास मादक पदार्थ है। सूचना पर पुलिस ने युवक को पकडऩे के लिये घेराबंदी की। उसे ऋणमुक्तेशवर के पास से हिरासत में लिया और तलाशी ली। युवक के पास से स्मैक बरामद हो गई। थाने लाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम आकाश मालवीय निवासी महावीर नगर पीपलीनाका होना बताया। उसका कहना था कि पीर मछेन्द्रनाथ के पास से एक युवक से स्मैक ली थी, उक्त युवक को पहचानता नहीं है, वह मादक पदार्थ बेचने का काम करता है। एसआई रावत के अनुसार हिरासत में आये युवक के पास मिली स्मैक 80 हजार रूपये कीमत की होना सामने आई है। उसके खिलाफ पूर्व में भी नीलगंगा में अपराध दर्ज होना पाया गया है। मामले में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21 का प्रकरण दर्ज किया गया। रविवार दोपहर युवक को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां से जेल भेजा गया है। उसे मादक पदार्थ (स्मैक) उपलब्ध कराने वाले की तलाश की जा रही है।