कालभैरव मंदिर पहुंचे मुंबई के युवक की मौत
उज्जैन। दो दिनों की धार्मिक यात्रा पर भाई और दोस्त के साथ आया मुंबई का युवक बीती रात कालभैरव मंदिर दर्शन करने पहुंचा था, जहां अचानक तबीयत खराब होने के बाद अचेत हो गया। भाई उसे जिला अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
भैरवगढ़ थाना पुलिस ने बताया कि मुंबई से मधुसुदन पिता रामकुमार कोठारी 28 वर्ष मूलरूप से कोलकत्ता का रहने वाला था और मुंबई में जॉब करता था। 2 दिन पहले भाई देवांशु और दोस्त आदित्य के साथ धार्मिक यात्रा पर उज्जैन आया था। शनिवार रात तीनों कार से काल भैरव मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे। जहां अचानक मधुसुदन की तबीयत बिगड़ गई। जिसे भाई और दोस्त लोगों की मदद से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, डॉक्टरों ने परीक्षण करने के बाद मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलने पर रात में मर्ग कायम किया था। रविवार सुबह पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान भाई ने बताया कि मधुसुदन मंदिर पहुंचने से पहले लंबी-लंबी सांसे ले रहा था, उसे हिचकिया चलने लगी थी। मंदिर पहुंचते ही वह पसीने में तरबतर हो गया था। पुलिस ने आशंका जताई है कि उसे हार्ट अटैक हुआ है। जिसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर होगा। भाई और दोस्त शव अपने साथ कोलकत्ता लेकर गये है।