16 में से 15 अनाथ बच्चों के माता-पिता की कोरोना से मौत के सबूत नहीं मिले
ब्रह्मास्त्र इंदौर। जिले में कोरोना महामारी के दौरान माता-पिता को खोने वाले बच्चों के लिए प्रधानमंत्री केयर्स फॉर चिल्ड्रन योजना के तहत अनाथ बच्चों को दी जाने वाली 10 लाख रुपए की सहायता के लिए 16 दावेदार बच्चों की जांच में 15 बच्चों के माता-पिता की मौत कोरोना से होने की पुष्टि नहीं होने के प्रमाण मिले हैं। केवल एक बच्चा पात्र पाया गया।
महिला बाल विकास अधिकारियों को कुल 16 प्रकरणों की जांच के आदेश दिए गए थे। जांच में 15 अनाथ बच्चों के माता-पिता की मृत्यु कोरोना से होने का प्रमाण नहीं मिला। सिर्फ एक प्रकरण ही जांच रिपोर्ट में सही मिला, इसलिए उसे योजना का लाभ देने के लिए शामिल किया गया है। जांच रिपोर्ट कलेक्टर के पास भेजी गई, जिसके आधार पर एक पात्र बच्चे को मदद में शामिल किया जाएगा।
इस योजना में इंदौर जिले में कुल 28 बालक-बालिकाओं के प्रकरण कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा पिछले दिनों स्वीकृत किए गए हैं। बालक-बालिकाओं के संयुक्त खाते मुख्य पोस्ट ऑफिस जीपीओ में खोल दिए गए है।