प्रवृत्ति के बदलाव से भाग्य बदल सकता है- श्री माधव प्रपन्नाचार्य – लक्ष्मी-नृसिंह मंदिर में चल रही भागवत कथा में स्वामी जी ने भक्तों से कहा
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) श्री माहेश्वरी महिला मंडल, श्री लक्ष्मी नृसिंह मंदिर छोटा सराफा के तत्वावधान में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा में श्री रामानुजकोट के युवराज स्वामी श्री डॉ. माधव प्रपन्नाचार्य जी महाराज ने भगवान के कार्यों का उल्लेख करते हुए बताया भगवान का काम उत्पत्ति, पालन एवं संहार करना है। शौनकादि मुनियों द्वारा 6 शंकाओं का समाधान शुकदेव जी द्वारा श्री कृष्ण की भक्ति, भक्त की रक्षा के लिए अवतार लेना अवतार का प्रयोजन बतलाया।बुद्धि के प्रकार के अंतर्गत भेद बुद्धि एवं अभेद बुद्धि की व्याख्या की। राजा परीक्षित के जन्म तथा महर्षि श्रृंगी के श्राप की कथा सुनाई। स्वामी जी ने कहा प्रवृत्ति के बदलाव से भाग्य भी बदल सकता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से श्री माहेश्वरी महिला मंडल की ओर से अध्यक्ष रेखा लड्ढा, सचिव उषा भट्टड़, कोषाध्यक्ष पुष्पा कोठारी, कृष्णा जाजू, नरेंद्र लड्ढा, गिरीश भट्टड़, कौशल्या अटल, तारा कोठारी, ब्रह्मस्वरूप जाजू उपस्थित थे।माहेश्वरी महिला मंडल उज्जैन की प्रचार मंत्री श्रीमती सुधा बागड़ी ने जानकारी देते हुए बताया सोमवार को प्रहलाद चरित्र व नृसिंह अवतार की कथा सुनाई। मंगलवार को वामन अवतार, राम जन्मोत्सव, कृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव मनाया जाएगा।