महिला ने मकान की पहली मंजिल के कमरे में लगाई फांसी

दैनिक अवंतिका उज्जैन। अंवतिपुरा में सोमवार शाम महिला ने मकान की पहली मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय पति बाजार गया था। परिजनों ने फंदे पर लटका देखा तो उतारकर जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर जांच शुरू की है। घटनास्थल का कमरा सील किया गया है।\ जीवाजीगंज थाना प्रभारी राकेश भारती ने बताया कि शाम 6 बजे के लगभग जिला अस्पताल से सूचना मिली थी कि अवंतिपुरा कालोनी में रहने वाली अंकिता पति कान्हा उर्फ रितिक पांचाल 24 वर्ष को परिजन मृत अवस्था में लेकर आये है। शव को पोस्टमार्टम कक्ष में रखा गया है। मामले की जांच के लिये एसआई चांदनी पाटीदार को अस्पताल रवाना किया गया। जहां सामने आया कि मृतिका ने फांसी लगाई है। घटना का पता चलने पर पुलिस घटनास्थल पहुंची, जहां सामन्ने आया कि अंकिता ने मकान की ऊपरी मंजिल पर बने कमरे में फांसी लगा है। घटना के समय पति बाजार गया हुआ था। परिजनों ने उसे देखा था। थाना प्रभारी के अनुसार परिजनों से पूछताछ करने पर सामने आया कि अंकिता का विवाह 5 साल पहले हुआ था। पुलिस ने घटनास्थल का कमरा सील कर दिया गया है। मामले में मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। मामला नवविवाहिता से जुड़ा होने पर सीएसपी स्तर पर जांच की जाएगी। मंगलवार सुबह पोस्टमार्टम कराकर परिजनों के बयान दर्ज किये जाएगें, उसके बाद ही फांसी लगाने की वजह सामने आ पायेगी। जहरीला पदार्थ गटने वाले तोड़ा दम घट्टिया तहसील के ग्राम पानबिहार में रहने वाले कमल पिता कनीराम बोडाना 25 वर्ष ने 14 दिसंबर को जहरीला पदार्थ गटक लिया था। हालत बिगड़ने पर परिजन उपचार के लिये निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां उपचार के दौरान रविवार-सोमवार रात मौत हो गई। सुबह जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम के दौरान परिजनों ने बताया कि कमल का 6 माह पहले विवाह हुआ था। 20 दिनों से पत्नी मायके ग्राम नानाखेड़ी गई हुई थी। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर परिजनों के बयान दर्ज किये है।

Author: Dainik Awantika