एक माह बाद दर्ज हुआ बाइक चोरी का मामला

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी तिरूपति ड्रिम्स कालोनी में रहने वाला राम नेरश पिता चंदनलाल मीणा 35 वर्ष रेलवे में लोको पायलेट है। 19 नवबंर को उनकी बाइक अज्ञात बदमाशों ने लोटि तिराहे के समीप रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नबंर 8 से चोरी कर ली थी। उस दौरान रामनरेश शहर से बाहर चला गया था। सोमवार को लौटने पर लोको पायलेट ने बाइक चोरी की शिकायत नीलगंगा थाने पहुंचकर दर्ज कराई है। एक माह बाद दर्ज हुए प्रकरण को लेकर पुलिस का कहना था कि बाइक मालिक के शहर में नहीं होने पर प्रकरण दर्ज करने में देरी हुई है। प्लेट फार्म और स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे जा रहे है।

Author: Dainik Awantika