पता पूछने के बहाने वृद्ध से ठगी अंगूठी

Ujjain News

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। नाग­िारी थाना क्षेत्र के ग्राम शकरवासा में रहने वाले नगजीराम ­ााला 74 वर्ष विश्वविद्यालय से सेवानिवृत्त कर्मचारी है। 16 नवबंर की शाम वह पैदल टहलने के लिये निकले थे। उसी दौरान एक कार उनके पास आकर रूकी और रास्ता पूछने लगी। कार में एक साधु भी सवार था। जिसने नगजीराम को रूद्राक्ष देने के लिये हाथ बढ़ाया और कहा कि बाबा का अशीर्वाद ले लो। नगजीराम ने हाथ आगे बढ़ाया और रूद्राक्ष लिया। कार मौके से रवाना हो गई। कुछ देर बाद उन्हे समय आया कि साधु ने उनके हाथ की अंगूठी गायब कर दी है। उन्होने मामले की शिकायत नाग­िारी थाना पहुंचकर की। पुलिस ने शिकायती आवेदन पर जांच शुरू की है।

Author: Dainik Awantika