अब यूनिक कोर्ड से होगी ई-रिक्शा की पहचान
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। शहर में अब ई-रिक्शा की पहचान यूनिक नबंर से की जाएगी। यातायात पुलिस ने सोमवार से ई-रिक्शा पर यूनिक जारी करने की शुरूआत कर दी है। यातायात निरीक्षण दिलीपसिंह ने बताया कि शहर में 4 हजार 500 से अधिक ई-रिक्शा संचालित हो रहे है। सभी को निर्देश जारी किये गये है कि वह यूनिक नबंर प्राप्त करने के लिये रिक्शा के दस्तावेज, आधार कार्ड, 2 फोटो साथ लेकर आये। इस दौरान पुलिस इस बात की जानकारी भी जुटा रही है कि ई-रिक्शा मालिक कौन है और ड्रायवर कौन है। सभी ई-रिक्शा के यूनिक नबंर जारी होने पर अब आगे से होने वाली कोई भी घटना में अगर ई-रिक्शा का उपयोग होना सामने आया तो उसका पता तुरंत लगा लिया जाएगा। यातायात थाने पर जब तक यूनिक नबंर जारी करने का अभियान चलाया जाएगा, जब तक सभी के यूनिक नबंर जारी नहीं कर दिये