कार्तिक मेले में बढ़ने लगी रौनक…
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। अधूरी तैयारियों के बीच शुरू हुए कार्तिक मेला अब रौनक बढ़ती दिखाई दे रही है, नगर निगम द्वारा मेले की शुरूआत 7 दिसंबर से की थी, जिसके बाद रविवार को बड़ी संख्या में शहरवासी ाूलो का लुफ्त उठाने के लिये पहुंचे थे। लेकिन ठंड अधिक होने पर रात 10 बजे बाद ही मेले की रौनक कम भी हो रही है। जिससे व्यापारियों में निराशा बनी हुई है। इस बार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर लगी आदर्श आचार संहिता के चलते मेला देरी से शुरू हुआ। कार्तिक मेले के साथ ही अब जिला पंचायत की ओर से लगाए जाने वाले हस्तशिल्प मेले की तैयारियां भी शुरू कर दी गई है। 22 दिसंबर से 3 जनवरी तक मेला आयोजित किया जाएगा।