कड़ाके की ठंड का बदमाशों ने उठाया फायदा हाटकेश्वर डिजायर में मकान का ताला तोड उड़ाये 3 लाख और आभूषण
दैनिक अवंतिका उज्जैन। रात के तापमान में आ रही गिरावट का चोरों द्वारा फायदा उठाया जा रहा है। सोमवार-मंगलवार रात हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में बड़ी वारदात होना सामने आई है। जिसका पता मंगलवार देर शाम को चला। पुलिस ने मामले की जांच के बाद रात में प्रकरण दर्ज किया है।इंदौर-नागदा बायपास मार्ग पर बनी हाटकेश्वर डिजायर कालोनी में संतोष पिता धुलसिंह पंवार 55 वर्ष का मकान बना हुआ है। जो खेती-किसानी का काम करते है। सोमवार शाम को वह परिवार के साथ अपने पैतृक गांव घट्टिया तहसील के ग्राम कदवाली चले गये थे। मंगलवार देर शाम पडोसी सोनू राठौर ने मकान का ताला टूटा देखा तो संतोष पंवार को मोबाइल पर खबर दी। पैतृक गांव से परिवार लौटकर हाटकेश्वर डिजायर कालोनी पहुंचा। घर का सामान अस्त-व्यस्त पड़ा था। अलमारी खुली थी। मामले की सूचना नीलगंगा थाना पुलिस को दी गई। पुलिस जांच के लिये मौके पर पहुंची, जहां सामने आया कि चोरों ने अलमारी में रखे 3 लाख रूपये नगद, संतोष की पत्नी सुनीता और बहू पूजा के सोने-चांदी के आभूषण चोरी किये है। पुलिस ने जांच के लिये बाद मामले में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। गौरतलब हो कि रात में तापमान 10 डिग्री के आसपास बना है। जिसके चलते पॉश कालोनियों में शाम ढलने के बाद ही सन्नाटा पसर जाता है। जिसका फायदा चोरों ने उठाना शुरू कर दिया है।
सीसीटीवी कैमरे में दिखे 4 बदमाश वारदात के बाद पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखना शुरू किये। जिसमें 4 बदमाश दिखाई दिये है। जो कालोनी में सूने मकान की रैकी करते दिखाई दे रहे है। बदमाशों ने सिर और चेहरे पर गमचानुमा कपड़े बांध रखे थे। एक बदमाश ने काले रंग की जैकेट पहनी थी। बदमाशों के हाथों में हथियार जैसे औजार भी दिखाई दे रहे है। वारदात को तड़के 4.30 बजे के लगभग अंजाम दिया गया है। पुलिस फुटेज के आधार पर बदमाशों की पहचान के प्रयास कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि बदमाश बाहरी हो सकते है।