रिक्शा चालको को यातायात पुलिस की हिदायत ,धार्मिक नगरी में समस्या का समाधान होना चाहिये
दैनिक अवंतिका उज्जैन। शहर की यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिये पिछले दिनों यातायात पुलिस और प्रशासन ने आपका शहर-आपके सुााव कार्यक्रम आयोजित कर शहरवासियों के सुााव प्राप्त किये थे। जिसमें सबसे अधिक सुााव ई-रिक्शा चालको द्वारा यातायात बिगड़ने के मिले थे। जिसको लेकर यातायात पुलिस ने अब मैदान संभाल लिया है। जहां ई-रिक्शा चालको को यूनिक नबंर जारी किये जा रहे है, वहीं मंगलवार को यातायात टीआई दिलीपसिंह परिहार महाकाल क्षेत्र हरसिद्धी मंदिर के साथ चारधाम क्षेत्र पहुंचे और ई-रिक्शा चालको को नियमानुसार और तय स्थान से परिवहन करने की हिदायत दी। रिक्शा चालको ने अपनी बात रखने का प्रयास किया, लेकिन टीआई परिहार ने कहा कि आप सुधरोगें तो आपकी समस्या को दूर करने के पूरे प्रयास किये जाएगें। धार्मिक नगरी में आने वाले श्रद्धालु अच्छा अनुभव लेकर लौटे, यह हमारा प्रयास होना चाहिये। जिसमें आपकी भूमिका सबसे खास है। आपकी समस्या का समाधान यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा।