उधार शराब नहीं देने पर दुकानदार से मारपीट

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। पंवासा थाना क्षेत्र के ग्राम देरखेड़ी में देशी-अंगे्रजी शराब दुकान पर विजयागंज मंडी दत्तोर का रहने वाला भरत मालवीय पहुंचा था, उसने दुकान के कर्मचारी अनिकेत पिता राकेश जयसवाल से उधार शराब देने को कहा। अनिकेत ने बिना रूपयों के शराब देने से मना कर दिया। भरत ने शराब नहीं मिलने पर गाली-गलौच करते हुए दुकानदार के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी दी और भाग निकला। शासकीय शराब दुकान पर हुई मारपीट की शिकायत अनिकेत ने पंवासा थाने पहुंचकर दर्ज कराई। पुलिस ने मारपीट की धारा में प्रकरण दर्ज कर आरोपी भरत की तलाश शुरू की है।

Author: Dainik Awantika