बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा -वारदात में प्रयुक्त बाइक और लूटा गया लेपटॉप बरामद
दैनिक अवन्तिका ब्रह्मास्त्र
उज्जैन। बड़नगर में बिल्डिंग मटेरियल कारोबारी के साथ हुई लेपटॉप रखा बेग लूटने की वारदात के मामले में पुलिस ने बुधवार को नाबालिग और उसके साथी बदमाश को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया। दोनों को दोपहर बाद न्यायालय में पेश किया गया। जहां नाबालिग को बाल संप्रेक्षणगृह और साथी को जेल भेजा गया है।
बड़नगर थाना प्रभारी मनीष दुबे ने बताया कि मंगलवार सुबह 9 बजे के लगभग अरविंद पथ पर रहने वाले बिल्डिंग मटेरियल करोबारी राजेश पिता रामप्रसाद राठौर 53 वर्ष अपने आफिस जाने के लिये निकले थे। नकली पान चौराहा बालाजी मंदिर के सामने बाइक पर सवार होकर आये 2 बदमाशों ने उनसे लेटर का बेग छीना और भाग निकले। बेग में एचपी कंपनी का लेपटॉप रखा था। वारदात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे गये और ग्रामीणों की मदद से दोनों बदमाशों की पहचान की गई। बदमाशों का सुराग मिलने के बाद कुछ घंटों में दोनों को हिरासत में ले लिया गया। एक नाबालिग होना सामने आया, दूसरा विनित नाथ निवासी खौफ दरवाजा होना सामने आया। दोनों से सख्त पूछताछ के बाद लेपटॉप रखा बेग और वारदात में प्रयुक्त बाइक पल्सर बजाज 160 सीसी बरामद कर ली गई। बदमाशों ने कबूल किया कि कारोबारी बेग में रूपये लेकर जाता था, जिसकी जानकारी उन्हे लग चुकी थी, उन्होने योजना बनाकर लूटने की वारदात को अंजाम दिया, लेकिन बेग में रूपये नहीं मिले। थाना प्रभारी के अनुसार दोनों को न्यायालय में पेश किया गया था। जहां विनित नाथ को जेल भेजा गया है। दोनों को चंद घंटो में गिरफ्तार करने में एसआई राकेश चौहान, एएसआई भूरिया मोहरे, आरक्षक रूपेश पर्ले और अजय चौहान की भूमिका रही।