गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की अवस्थाओं को लेकर फिर दिया धरना

एनएसयूआई कॉलेज प्रबंधन से हुई खफा

 

इंदौर। मध्य प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय गवर्नमेंट आर्ट्स एंड कॉमर्स कॉलेज की व्यवस्था वर्षों से चली आ रही है। एनएसयूआई के जीएसीसी प्रभारी अमन पटवारी ने कल हाथों में श्रीफल और पीले चावल लेकर प्रबंधन को फिर एक बार चेताया कि कई बार आवेदन निवेदन के बाद भी समस्या का निराकरण नहीं हो पा रहा है।
कॉलेज में जर्जर बिल्डिंग के साथ पानी की किल्लत और समय पर शिक्षकों के नहीं पढ़ाने को लेकर लगातार ज्ञापन भी सौंप गए। इसके बावजूद भी आज दिनांक तक किसी भी समस्या का कोई समाधान नहीं किया गया।
आगामी 10 दिन के अंदर यदि मांगों पर विचार नहीं किया गया ,तो इस बार कड़ा आंदोलन करने की चेतावनी अमन पटवारी ने दी है। सफाई व्यवस्था को लेकर भी कई बार छात्रों ने लिखे की शिकायत की परंतु उसे पर भी आज तक अमल नहीं किया गया।
छात्रों को प्रवेश लेते समय भी कई दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। एकल खिड़की से लेकर तो दस्तावेज वेरिफिकेशन में भी उन्हें परेशानियां झेलनी पड़ती है। इधर कई बार प्रैक्टिकल मार्क्स को लेकर भी कृपया सामने आई है छात्रों को अनुपस्थित बताकर उन्हें फेल कर दिया जाता है।