4 साल बाद नरवर में मिला बिछडौद से चोरी हुआ ट्रेक्टर-ट्राली , खरीददारों को पुलिस ने पकड़ा

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। चार साल पहले घट्टिया तहसील के ग्राम बिछडोद से चोरी हुए ट्रेक्टर और ट्राली को पुलिस ने नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम कडछाली से बरामद किया है। ट्रेक्टर-ट्राली के साथ चार लोगों को हिरासत में लिया गया है। जिनसे पूछताछ में पता चला कि उन्होने एक-दूसरे से खरीदा था। जिसके बाद पुलिस को बदमाश का सुराग मिल गया। अब पुलिस उसकी तलाश की जा रही है।
घट्टिया थाना टीआई आनंद भाबोर ने बताया कि 25 अक्टूबर 2019 को ग्राम बिछडौद में रहने वाले रवि पिता हुकुमचंद प्रजापत ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके घर के बाहर से महिंद्रा कंपनी का ट्रेक्टर और ट्राली क्रमांक एमपी 70 ए 1242 चोरी हो गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की थी, लेकिन चार साल तक ट्रेक्टर-ट्राली का पता नहीं चल पाया। इस दौरान लंबित मामलों के निराकरण के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा निर्देश जारी होने के बाद एक बार फिर से चोरी के ट्रेक्टर और ट्राली की तलाश शुरू की गई और मुखबीर तंत्र को अलर्ट किया गया। बुधवार रात जानकारी सामने आई कि उक्त ट्रेक्टर-ट्राली नरवर थाना क्षेत्र के ग्राम कडछाली में कृषक सीतराम पिता रामचंद्र बघेला के घर के बाहर खड़ा है। जानकारी पर एसआई राजेश कलमी, एएसआई लोकेन्द्रसिंह, प्रधान आरक्षक राजेन्द्र राठौर और सैनिक मोहनदास को तस्दीक के लिये रवाना किया गया। टीम नरवर पहुंची तो ट्रेक्टर और ट्राली दोनों मिल गये। सीताराम को हिरासत में लिया तो उसने बताया कि ट्रेक्टर-ट्राली उसने दिनेश पिता बाबूलाल परमार ग्राम सिलारखेड़ी से खरीदा है। पुलिस सिलारखेड़ी पहुंची जहां दिनेश ने नरवर में रहने वाले अब्दुल रज्जाक पिता नूर मोहम्मद से खरीदना बताया। पुलिस अब्दुल रज्जाक तक पहुंच गई, उसने आशिक पिता मंसूर पटेल नरवर से सौदा करना कबूल किया। पुलिस टीम ने तीनों को हिरासत में लिया और ट्रेक्टर-ट्राली जब्त कर लौट आई। टीआई भाबोर के अनुसार सीताराम, दिनेश और अब्दुल रज्जाक के खिलाफ चोरी का ट्रेक्टर खरीदने के मामले में धारा 411 का प्रकरण दर्ज कर गुरूवार को न्यायालय में पेश किया गया है। देर शाम को हिरासत में आया आशिक पटेल टीआई आनंद भाबोर ने बताया कि चोरी का ट्रेक्टर और ट्राली खरीदने वालों को न्यायालय में पेश करने के बाद आशिक पटेल की तलाश शुरू की गई थी। जिसे गुरूवार देर शाम हिरासत में ले लिया गया है। जिससे पूछताछ में जानकारी मिली है कि ट्रेक्टर-ट्राली बंशी पिता दयाराम परमार निवासी लालपुर देवासरोड थाना नाग­िारी ने चोरी की थी। टीआई के अनुसार बंशी परमार की तलाश में एक टीम को रवाना किया गया है। जिसके गिरफ्त में आने के बाद ही आगे की जानकारी सामने आ पायेगी। संभावना है कि आगामी दिनों में पूरे गिरोह का खुलासा हो सकता है। ऐसे मिला पुलिस को सुरागबताया जा रहा है कि चार साल पहले चोरी हुए ट्रेक्टर-ट्राली एक के बाद एक को बिकती रही लेकिन उसका नबंर नहीं बदला गया था। ट्रेक्टर-ट्राली ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही थी जिसके चलते पुलिस को सुराग नहीं मिल पा रहा था, जब मुखबीरों को अर्लट किया गया तो नबंर के आधार पर पुलिस नरवर तक पहुंच गई और चार को हिरासत में लेने के बाद चोरी से जुड़ी आगे की कड़ी का पता चला गया।