स्कूटी सवार वृद्ध पर चढ़ गया रेत से भरे ट्रेक्टर का पहिया -मौके पर हुई दर्दनाक मौत, 2 थानों की पुलिस पहुंची
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। निकास चौराहा के समीप गुरूवार को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली का पहिया स्कूटी सवार वृद्ध पर चढ़ गया था। दुर्घटना की जानकारी लगते ही 2 थानों की पुलिस घटनास्थल पहुंच गई थी। चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकला था। परिजन जानकारी लगने जिला अस्पताल पहुंच गये थे। कोतवाली टीआई शैलेन्द्र शर्मा ने बताया कि निकास चौराहा के समीप गोवर्धन सागर के सामने से स्कूटी क्रमांक एमपी 09 एसजे 2315 पर सवार होकर विष्णु कालोनी में रहने वाले दिनेश पिता मोतीलाल पांचाल 67 वर्ष गुजर रहे थे। उसी दौरान रेत से भरी ट्रेक्टर-ट्राली से टकराने के बाद बीच सड़क पर गिर गये। हादसे में ट्रेक्टर का पहिया उन पर चढ़ गया। जिसके नीचे दबने से उनकी मौके पर मौत हो गई। चालक ट्रेक्टर छोड़कर भाग निकला था, जिसे जब्त किया गया है। शव जिला अस्पताल पहुंचाया गया और मामले में मर्ग कायम किया गया। दुर्घटना की जानकारी लगने पर परिजन अस्पताल पहुंच गये थे। जिन्होने बताया कि दिनेश पांचाल सुतारी का काम करते थे और दोपहर में काम के सिलसिले में जा रहे थे। मामले में सीएसपी ओपी मिश्रा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। चालक को जल्द हिरासत में लिया जाएगा। ढाबाकर्मी को अज्ञात वाहन ने कुचला महाकाल थाना क्षेत्र के मोहनपुरा मार्ग पर चिंतामण ब्रिज के पास बुधवार रात बाइक सवार ढाबाकर्मी सुभाष पिता निर्भयसिंह डाबी 25 वर्ष निवासी मोहनपुरा को अज्ञात वाहन ने कुचल दिया था। दुर्घटना की सूचना पर 108 एम्बुलेंस मौके पर पहुंची थी। सुभाष को जिला अस्पताल लाने पर डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद मृत घोषित कर दिया था। उसके पास मिले मोबाइल के आधार पर शिनाख्त की गई। पुलिस के अनुसार गुरूवार को पोस्टमार्टम कराया गया। परिजनों ने बताया कि सुभाष ढाबे से घर लौट रहा था, उसकी 3 साल पहले ही शादी हुई थी। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगा रही है।