बदले मौसम ने बिगाड़ा महाराष्ट्र का मिजाज: घने कोहरे की चादर से पटा पुणे लो विजिबिलिटी की वजह से 4 उड़ानों को दूसरे शहरों में डाइवर्ट किया
ब्रह्मास्त्र मुंबई। महाराष्ट्र के कई शहरों में पिछले दो दिनों से जारी बारिश ने मौसम के मिजाज को बदल दिया है। राज्य की सांस्कृतिक राजधानी पुणे में सुबह से ही कोहरे का घना साया देखने को मिल रहा है। भारी कोहरे के चलते पुणे एयरपोर्ट पर उतरने वाली चार फ्लाइट्स को मुंबई, हैदराबाद की ओर डाइवर्ट किया गया है। इसके अलावा कई फ्लाइट्स देरी से चल रही हैं। भारी कोहरे के चलते पुणे की सड़कों पर ट्रैफिक भी कम नजर आ रहा है। ट्रैफिक डिपार्टमेंट ने लोगों से दिन में लाइट्स जलाकर चलने की हिदायत दी है। पुणे एयरपोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार, जिन फ्लाइट्स को डाइवर्ट किया गया है, उनमें यह फ्लाइट्स शामिल हैं। फ्लाइट संख्या 6ई-699 – 0415 बजे, अहमदाबाद-पुणे (मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया) फ्लाइट संख्या 6ई-2343 -0430 बजे, दिल्ली – पुणे(मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया) फ्लाइट संख्या 6ई-201 – 0445 बजे, चेन्नई – पुणे(हैदराबाद की ओर डायवर्ट किया गया) फ्लाइट संख्या एआई 851- दिल्ली- पुणे,(मुंबई की ओर डायवर्ट किया गया)।