महाकाल मंदिर में नया रैम्प बनकर तैयार 

उज्जैन। मंदिर समिति के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने बताया कि साल के अंत व नए साल के दौरान मंदिर में लाखों की संख्या में श्रद्धालु दर्शन के लिए उमड़ेंगे तो बड़ी संख्या में लोग भस्मारती भी करेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए मंदिर समिति विभिन्न इंतजाम कर रही है।

ताकि श्रद्धालुओं को सुविधा से आम दर्शन व भस्मारती में चलित दर्शन का लाभ मिल सके। दरअसल भस्मारती की ऑनलाइन परमिशन अब लगभग बुक हो चुकी है। ऑफ लाइन में अधिक संख्या में श्रद्धालुओं को परमिशन नहीं मिलेगी।

Author: Dainik Awantika