पिपलोदा द्वारकाधीश में पकड़ाया अवैध करोबार, चाचा-भतीजा हिरासत में, 65 हजार नगद मिले सट्टा पर्ची के साथ मिला गैस सिलेंडरों का जखीरा
ब्रह्मास्त्र उज्जैन। बड़े पैमाने पर चाचा-भतीजे द्वारा अवैध कारोबार किये जाने की सूचना पर शुक्रवार को सायबर टीम ने दबिश दी तो सट्टा पर्ची के साथ गैस सिलेंडरों का जखीरा मिल गया।
नरवर थाना क्षेत्र के पिपलोदा द्वारकाधीश में बड़े पैमाने पर सट्टे का अवैध कारोबार किये जाने की जानकारी मिलने पर वरिष्ठ अधिकारियों ने उपपुलिस अधीक्षक नीलम बघेल के नेतृत्व में सायबर सेल उपनिरीक्षक प्रमोद भदौरिया के साथ प्रधान आरक्षको और आरक्षको की टीम बनाकर दबिश के लिये रवाना की। टीम ने मौके पर घेराबंदी करते हुए बाबूलाल कुमावत और अनिल उर्फ गंगाधर कुमावत को हिरासत में लिया। दोनों चाचा-भतीजा होना सामने आये। उनके पास सट्टा पर्ची और 65 हजार 500 रुपये नगद के साथ मोबाइल, पेन जब्त किया गया। जांच के दौरान टीम को वहां घरेलू गैस सिलेंडरों का जखीरा मिला। पूछताछ करने पर सामने आया कि उनके द्वारा वाहनों के गैस भरने का काम भी अवैध तरीके से किया जाता है। पुलिस ने 26 सिलेंडर जब्त करते हुए वाहनों में गैस भरने वाली मशीन को जब्त किया। दोनों को नरवर थाने लाया गया। जहां सट्टा एक्ट अधिनियम का प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया गया है।