उत्तर भारत एवं पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बर्फ के चलते इन दिनों मौसम में जबरदस्त ठंड का माहौल
इंदौर । उत्तर भारत एवं पहाड़ी क्षेत्रों में पड़ रही बर्फ के चलते इन दिनों मौसम में जबरदस्त ठंड का माहौल देखने को मिल रहा है मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर हीरालाल खपड़िया ने जानकारी देते हुए बताया कि इन दिनों पहाड़ों में जबरदस्त बर्फबारी के चलते हवाओं की दिशा में परिवर्तन देखने को मिल रहा है इन दिनों मालवा निमाड़ में जबरदस्त ठंड का वातावरण देखा जा रहा है ।
वर्तमान में न्यूनतम तापमान 7 से 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 21 से 22 डिग्री सेल्सियस के करीब बताई जा रहा है किंतु आने वाले दिनों में टेंपरेचर में थोड़ा सा इजाफा और बादल युक्त मौसम रहने की संभावना व्यक्त की जा रही है वर्तमान मौसम का कृषि पर किसी प्रकार का कोई नेगेटिव आसर नगर नहीं आएगा ठंड से पॉजिटिव असर ही खेतों पर वर्तमान में नजर आएगा इससे अधिक टेंपरेचर अगर गिरता है तब फसलों को नुकसान होगा।