कार्तिक मेला मेयर ट्रॉफी के लिए होगा माँस पेशियों का महा संग्राम महापौर एवं निगम अध्यक्ष ने कहा पहले से बेहतर होगा आयोजन
उज्जैन: कार्तिक मेला अंतर्गत आगामी 30 दिसम्बर, शनिवार को सांय 5 बजे से कार्तिक मेला मंच पर मेयर ट्रॉफी पर अधिकार जमाने के लिये माँस पेशियों का महा संग्राम होगा। महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव के निर्देशन में 34 वीं वेस्टर्न इंडियन झोनल नेशनल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर एवं बॉडी बिल्डिंग स्पर्द्धा के नोडल अधिकारी, जनसंपर्क अधिकारी अहमद रईस निज़ामी ने बताया कि नगर पालिक निगम द्वारा इंडियन बॉडी बिल्डर्स फेडरेशन, मुंबई के मार्गदर्शन में राज्य शरीर सौष्ठव संस्था मध्य प्रदेश मुख्यालय, उज्जैन के विशेष सहयोग से पूर्व उपमहापौर प्रेमनारायण यादव की स्मृति में 34 वीं वेस्टर्न इंडिया झोनल नेशनल बॉडी बिल्डिंग स्पर्धा का भव्य आयोजन किया जा रहा है। राज्य शरीर सौष्ठव संस्था, मध्य प्रदेश के चेयर मेन प्रेम सिंह यादव, अध्यक्ष, पूर्व मिस्टर इंडिया जितेंद्र सिंह कुशवाह, महा सचिव अतिन तिवारी, राष्ट्रीय निर्णायक शैलेंद्र व्यास, स्वामी मुस्कुराके को स्पर्धा की सफलता का दायित्व दिया गया है। जनसंपर्क अधिकारी श्री अहमद रईस निज़ामी ने बताया कि गोवा, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, विदर्भ, गुजरात, मध्य प्रदेश के 167 प्रतियोगी माँस पेशियों का राष्ट्रीय धुनों पर मेयर ट्रॉफी के लिए मुजाहिरा करेंगे। स्पर्धा में कुल 3 लाख 75 हजार के केश प्राइज वितरित किये जायेंगे। सर्वश्रेष्ठ शरीर साधक को 50 हजार केश प्राइज, मिस्टर वेस्टर्न झोनल का खिताब एवं मेयर ट्रॉफ़ी से नवाजा जायेगा। प्रसिद्ध समाज सेवी स्व. जगदीश नारंग की स्मृति में बेस्ट पोजर ट्रॉफी, बेस्ट इंप्रूव्ड बॉडी का खिताब एवं ट्रॉफी स्व. चुन्नी काका एवं स्व. कमल पहलवान की स्मृति में प्रदत्त किये जायेंगे। मोस्ट मस्कुलर मेन का पुरुस्कार स्व. गुरुमुख दास थानी की स्मृति में दिया जायेगा। शानदार खेल दावत के लिये सभी खेल प्रेमी आमन्त्रित है। महापौर मुकेश टटवाल एवं निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव ने निर्देशित किया है कि बॉडी बिल्डिंग स्पर्द्धा आयोजन में वृद्धि की जाकर इसे पहले से बेहतर बनाया जाएगा निगम द्वारा इस हेतु पर्याप्त धन राशि उपलब्ध कराई गई है।