हिरासत में दिव्यांग वृद्ध को ब्लैकमेल करने वाले मां और पुत्र -सोने की चेन और वसूले रूपयों की बरामदगी का प्रयास
दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। दिव्यांग वृद्ध का अश्लील वीडियो बनाकर 2 माह से ब्लैकमेल कर रहे मां और बेटे को शुक्रवार दोपहर पुलिस ने हिरासत में ले लिया। दोनों से पूछताछ कर सोने की चेन, मोबाइल और वसूले गये 70 हजार रूपये बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। दोनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।
महिदपुर के रहने वाले दिव्यांग नरेन्द्र कुमार पिता बाबूलाल पालीवाल की समीप गांव निपानिया में रहने वाली रेखाबाई से कुछ माह पहले पहचान हुई थी। उसके बाद रेखाबाई और उसका पुत्र ऋतुराज गांव से चिमनगंज थाना क्षेत्र के एमआर-5 मार्ग पदमावती कालोनी में रहने आ गये थे। 5 अक्टूबर को नरेन्द्र उज्जैन आया था, जहां नक्षत्र होटल के समीप रेखाबाई उसे मिल गई। रेखा ने उसे चाय का आॅफर दिया और समीप तिरूपति एवेन्यू में अपनी सहेली पूजा के घर ले गई। जहां उसका मोबाइल से अश्लील वीडियो बना लिया। उसे धमकाया गया कि अगर रूपये नहीं दिये तो वीडियो वायरल कर देगी। वृद्ध ने उसे 20 हजार रूपये नगद और 15 हजार रूपये कीमत का नया मोबाइल दिलवा दिया। कुछ दिनों बाद फिर धमकाकर रेखा ने 50 हजार रूपये और 72 हजार रूपये कीमत की सोने से बनी चेन ले ली। अब रेखा ने मामले में अपने पुत्र ऋतुराज को भी शामिल कर लिया था। 20 नवंबर को ऋतुराज ने नरेन्द्र को 7-8 बार कॉल किया और धमकाया कि 5 लाख नहीं दिये तो बलत्कार के केस में फंसा देगा। मां और पुत्र की धमकी से परेशान नरेन्द्र ने गुरूवार को मामले की शिकायत चिमनगंज थाने पहुंचकर की। पुलिस ने मामले में मां और पुत्र के खिलाफ धारा 386 का प्रकरण दर्ज किया। शुक्रवार दोपहर दोनों को हिरासत में ले लिया गया। जिनसे पूछताछ की जा रही है। उपनिरीक्षक आर.आर चौहान ने दोनों से सोने की चेन के साथ मोबाइल और रूपये बरामद करने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं जिस मोबाइल से वीडियो बनाया गया उसकी बरामदगी की कोशिश की जा रही है। दोनों को शनिवार दोपहर न्यायालय में पेश किया जाएगा।