वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा एकदिवसीय राष्ट्रीय वेवीनार सम्पन्न शासकीय महाविद्यालय मनावर में आयोजित वेवीनार
मनावर । शासकीय महाविद्यालय मनावर में वनस्पतिशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 22-02-2023 को “रोग निवारण में पादप रसायनों का प्रभाव एवं अनुसंधान की संभावना” विषय पर एकदिवसीय राष्ट्रीय वेवीनार सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में रिसोर्स पर्सन डॉ. राम कुमार साहू, एसोसिएट प्रोफेसर, फर्मास्यूटिकल साइन्स, गड़वाल यूनिवर्सिटी, उत्तराखंड एवं अतिथि व सबजेक्ट एक्सपर्ट डॉ. दत्ता धाले, एसोसिएट प्रोफेसर, वनस्पतिशास्त्र, एस. एस. वी. पी. एस.‘ एस. एल. के. डॉ. पी. आर. घोघरे साइन्स कॉलेज, धुले, महाराष्ट्र रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर. सी. पांटेल द्वारा सरस्वती पूजन से शुरू हुआ।
डॉ. संजय बरोनिया, सहायक प्राध्यापक वनस्पति शास्त्र, शासकीय न्यू साइन्स महाविद्यालय, देवास, मध्यप्रदेश द्वारा “रिसर्च पेपर प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम में विभिन्न राज्यों के लगभग 137 प्रतिभागियों द्वारा ऑनलाइन पंजीकरण कराया गया तथा लगभग 150 से ज्यादा ऑनलाइन तथा ऑफलाइन प्रतिभागियों ने भाग लिया। जिसमें विद्यार्थी, रिसर्च स्कॉलर, फेकल्टी व प्रोफेसर शामिल हुये। आई क्यू ए सी नोडल अधिकारी डॉ. आई. एस. सस्तीया द्वारा सभी को बधाई दी गयी। कार्यक्रम का संचालन वनस्पतिशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम संयोजक डॉ. नूतन राजपूत द्वारा किया गया। रिसोर्स पर्सन व अतिथि परिचय सह – संयोजक डॉ. बिंदिया प्रकाश द्वारा व आभार डॉ. संगीता वर्मा ने माना। कार्यक्रम में ओर्गेनाईजिंग मेम्बर प्रो. प्रियंका बी. जैन, प्रो. देवेंद्र सिह सहित महाविद्यालय के समस्त प्राध्यापक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट कौशिक पंडित