हर्षोल्लास के साथ मनाया क्रिसमस पर्व
महिदपुर। संत जोसेफ कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल महिदपुर शहर में प्रतिवषार्नुसार इस वर्ष भी क्रिसमस पर्व के साथ प्रबंधन दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया । इस अवसर पर नन्हे नन्हे छात्रों ने अपने नृत्य से समां बांध दिया। विभिन्न रंगारंग कार्यक्रमों ,गीत एवं नृत्य के द्वारा विद्यालय के छात्रों ने क्रिसमस पर्व एवं प्रबंधन दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की। इसके साथ ही संस्था प्रबंधक फादर जार्ज वडक्केल के जन्म दिवस को विद्यालय की परंपरानुसार प्रबंधन दिवस के रूप में मनाया गया। छात्रों के साथ शिक्षकगण एवं सभी कर्मचारियों ने फादर को पुष्प गुच्छ भेंट कर जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की । ब्ल्यू हाउस की ओर से कक्षा आठवीं की छात्रा लक्षिता टक्कर ने स्वागत भाषण प्रस्तुत किया।
कक्षा आठवीं की छात्रा मोक्षिका जैन ने अपने भाषण के माध्यम से क्रिसमस पर्व के महत्व को बताया। शिक्षिका शैली पोखरना ने अपने उद्बोधन में प्रबंधन दिवस का महत्व बताते हुए प्रबंधक महोदय को जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्राचार्य सोबी थॉमस सर द्वारा उद्बोधन के माध्यम से छात्रों को क्रिसमस पर्व एवं प्रबंधन दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की । संस्था प्रबंधक फादर जार्ज वडक्केल ने अपने उद्बोधन द्वारा क्रिसमस पर्व की शुभकामनाएं देते हुए कहा सभी धर्म मानव सेवा का संदेश देते हैं जैसे सभी नदियां मिलकर एक समुद्र में मिलती है वैसे ही सभी धर्म मिलकर सेवा ,दया ,विश्वास ,सहयोग , प्रेम व भाईचारे का ही संदेश देते हैं। प्रभु ईसा ने भी जीव दया ,मानव कल्याण व त्याग का संदेश दिया। पूरी दुनिया में यह त्यौहार प्रभु यीशु के जन्म दिवस के रूप में धूमधाम से मनाया जाता है। कक्षा 9वी की छात्रा बतुल ने आभार प्रदर्शन किया। मिष्ठान्न वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया । उप प्राचार्य एवं सांस्कृतिक विभाग प्रमुख अनिश थोमस सर द्वारा कार्यक्रम की जानकारी दी गई।