उत्पाद मचा रहे बंदरों को प्रशासन की टीम ने पकड़ा
सारंगपुर। सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत नैनवाडा में आए दिन बंदरों द्वारा ग्रामीणों पर प्राण घाट हमला कर घायल किया जा रहा था। इसी को लेकर बीते दिनों ग्रामीण जानो द्वारा इस समस्या को लेकर क्षेत्रीय विधायक गौतम टेटवाल के समक्ष रखा गया था। समस्या को गंभीरता पूर्वक लेते हुए विधायक श्री टेटवाल ने कलेक्टर हर्ष दीक्षित से चर्चा की। विधायक के प्रयास और कलेक्टर के निर्देशन में शुक्रवार को प्रशासनिक टीम ग्राम पंचायत नेनवाडा पहुंची, जहां पर उत्पाद मचा रहे लगभग 20 बंदरों को पदकर पिंजरे में कैद किया गया। जिस पर ग्रामीण जनों में क्षेत्रीय विधायक पर गोतम टेटवाल का आभार माना। इस मौके पर राजस्व विभाग की तरफ से पटवारी योगेश सक्सेना सहित जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीणजन मौजूद थे।
पड़ाना क्षेत्र में भी बंदरो से परेशानी, पकड़ने की मांग
उल्लेखनीय है कि पड़ाना क्षेत्र में भी बंदरों के झुंड के आतंक से ग्रामीणजन परेशान है और अब काले मुंह के बंदरो के साथ-साथ लाल मुंह का बंदर भी उत्पात मचा रहा है। किसी व्यक्ति पर कभी भी हमला कर सकता है। इसलिए पड़ाना के कैलाश टेलर, महेश खाती, रामबाबू सेन, आशीष विश्वकर्मा आदि ने प्रशासन से बंदरों को नैनवाड़ा की तरह पकड़कर पड़ाना से दूर करने की मांग की है। ताकि नुकसान से पड़ानावासियों को बचाया जा सके।