निगम ने की अलाव की व्यवस्था

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन  नगर निगम द्वारा आयुक्त  रोशन कुमार सिंह के निर्देशानुसार शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सर्दी से बचाव के लिए अलाव की व्यवस्था की गई है। देवास गेट बस स्टैंड,घास मंडी अटल आश्रय स्थल,घास मंडी मजदूर चौराहा पर  अलाव तापते हुए

Author: Dainik Awantika