राजीनामा नहीं करने पर जलाई झोपड़ी

दैनिक अवन्तिका उज्जैन। घट्टिया तहसील के ग्राम गुराडिया गुर्जर में नातरे की बात पर राजीनामा नहीं करने पर गुर्जर समाज के 2 पक्षों में विवाद हो गया। बेरछा से आये एक पक्ष के चार लोगों ने मिलकर गुराडिया गुर्जर में रहने वाले रामरतन पिता शंकरलाल गुर्जर के खेत पर बनी झोपड़ी में आग लगा दी। आग पर काबू पाया जाता तक तक झोपड़ी पूरी तरह से जल गई थी, उसमें रखा घरेलू सामान भी स्वाहा हो गया। पुलिस ने मामले में रामरतन की शिकायत पर संजू गुर्जर, अर्जुन गर्जर, निर्भयसिंह गुर्जर और दयाराम गुर्जर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में लिया है।

Author: Dainik Awantika