रंगेहाथ पकड़ाया सोयाबीन की बोरी चुराने वाला

दैनिक अवन्तिका
उज्जैन। ग्राम भुवासा में मोहनसिंह पिता विजनसिंह राजपूत के खेत पर बने मकान से 50 किलो वजनी सोयाबीन की बोरी चुराकर ले जाने वाले बदमाश किशनसिंह को खेत मालिक ने रंगेहाथ पकड़ लिया। जिसे भाटपचलाना थाना पुलिस को सौंपा गया है। पुलिस ने मामले में किशन को हिरासत में लेकर चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। चोरी की गई सोयाबीन की कीमत 2500 रुपए होना सामने आई है। पुलिस आरोपी से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ कर रही है।

Author: Dainik Awantika