एसएस अस्पताल के सामने डायल हंड्रेड में लगी आग
दैनिक अवन्तिका उज्जैन। पुलिस विभाग की डायल हंड्रेड में शनिवार दोपहर एकाएक आग लगी गई। घटनाक्रम निजी अस्पताल एसएस के सामने हुआ, पुलिस की गाड़ी में आग लगती देख अस्पताल कर्मचारी अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचा और आग पर काबू पाया।
बताया जा रहा है कि पंवासा थाना क्षेत्र में चलने वाली डायल हंड्रेड में कुछ दिनों से खराबी आ रही थी। जिसे चालक वर्कशॉप लेकर जाने के लिये निकला था, लेकिन शहीद पार्क के समीप एसएस अस्पताल के सामने अचानक डायल हंड्रेड के बोनट से धुआ उंठने लगा। चालक धुआं देख घबरा गया और गाड़ी को रोक दिया। उसने बोनट उठाया तो लपटे निकलने लगी। यह देख अस्पताल का कर्मचारी राहुल माली अग्निशमन यंत्र लेकर पहुंचा और आग पर काबू पाया। पुलिस की गाड़ी में आग लगती देख लोगों की भीड़ लग गई थी। आग काबू में आने के बाद चालक एक अन्य डायल हंड्रेड के माध्यम से भैरवगढ़ स्थित वर्कशॉप लेकर पहुंचा। जिले में डायल हंड्रेड का संचालन करने वाली कंपनी के सुपरवाइजर ने बताया कि उक्त डायल हंड्रेड में पहले से समस्या आ रही थी। उसे संधारण के लिये चालक लेकर जा रहा था। गौरतलब हो कि जिले में संचालित हो रही कई डायल हंड्रेड संधारण के अभाव में खराब हो रही है। एक गाड़ी पिछले कई महिनों से नीलगंगा थाना क्षेत्र के हरिफाटक ब्रिज के नीचे खड़ी है, दूसरी जीवाजीगंज थाना परिसर में भंगार हालत में पड़ी है।