फिर सीसीटीवी कैमरे में दिखा स्कूटी चुराता बदमाश

दैनिक अवन्तिका  उज्जैन। शहर में बाइक चोरी की वारदात थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर स्कूटी चोरी कर ले जाता बदमाश कैमरे में दिखाई दिया है। मामला चिमनगंज थाना क्षेत्र के गांधीनगर का होना सामने आया है। जहां से बदमाश ने मिर्जा नईम बेग मार्ग पर रहने वाले मोहसीन अली के सुजुकी एक्सेस स्कूटी क्रमांम एमपी 13 एफक्यू 7030 चोरी की है। मोहसीन ने अपनी गाड़ी बडे पापा के घर पर खड़ी की थी। जहां से चुराकर ले गया है। चोरी की वारदात 22 दिसंबर की सुबह 5.55 बजे की होना सामने आई है। कैमरे में बदमाश अकेला पैदल आता दिखाई दे रहा है, पहले उसने स्कूटी को स्टार्ट करने का प्रयास किया और चंद कदम आगे आया, उसके बाद वापस स्कूटी खड़ी कर चला गया, कुछ मिनिट बाद वापस लौटा और स्टार्ट नहीं होने पर पैदल लेकर चला गया। फुटेज सामने आने पर पुलिस ने मामले में चोरी का प्रकरण दर्ज किया है। विदित हो कि शहर में रोज 4 से 5 दो पहिया वाहन चोरी हो रहे है। कुछ दिनों पहले चिमनगंज थाना क्षेत्र की कमल कालोनी से बाइक चोरी होने का फुटेज सामने आया था, पुलिस ने मामला दर्ज किया था, लेकिन बदमाशों का सुराग नहीं मिल पाया। फुटेज में तीन बदमाश दिखाई दिये थे।

Author: Dainik Awantika