कार्तिक मेले में उमड़ रही है भीड़ नागरिक ले रहे है मेले का आनंद
दैनिक अवन्तिका उज्जैन क्षिप्रा के पावन तट पर नगर पालिक निगम द्वारा परम्परागत कार्तिक मेले का आयोजन किया जा रहा है। मेले का आनंद शहरवासियों के साथ ही उज्जैन के आस पास के क्षेत्रों के नागरिकों द्वारा भी लिया जा रहा है। रविवार को बड़ी संख्या में नागरिक मेला प्रांगण में पधारे। झूला चकरी खानपान की दुकानों, मनिहारी, मीना बाजार की दुकानों इत्यादि के साथ ही संपूर्ण मेले में घूम कर मेले का आनंद लिया। नगर निगम अपर आयुक्त अपर मेला अधिकारी आदित्य नागर और सहायक मेला अधिकारी पीआरओ अहमद रईस निज़ामी द्वारा मेले का निरीक्षण किया जाकर समस्त व्यवस्थाओं को व्यवस्थित रूप से सुनिश्चित किया। नगर निगम द्वारा कार्तिक मेले में नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर इंतजाम किए गए है। कार्तिक मेला सांस्कृतिक मंच पर शहर के प्रतिभावान कलाकारों, संस्था इत्यादि के द्वारा आकर्षक प्रस्तुतियां दी जा रही हैं। वही आगामी दिनों में कार्तिक मेले में बॉडी बिल्डिंग, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जैसे कार्यक्रम आयोजित होंगे। कार्तिक मेले में प्रतिदिन बड़ी संख्या में नागरिक पहुँच कर झूला चकरी के साथ ही स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठा रहे है। विशेषकर शनिवार, रविवार एवं छुट्टियों के दिनों में अधिक संख्या में नागरिक मेले में पहुंच रहे है नगर निगम द्वारा नागरिकों की सुरक्षा हेतु सम्पूर्ण मेला क्षेत्र में सीसीटीवी लगाये गये है साथ ही कंट्रोल रूम स्थापित किया जाकर निगम अधिकारी, कर्मचारी को शिफ्ट अनुसार तैनात किया गया है। मेले में सफाई की भी विशेष व्यवस्था करते हुवे प्लान अनुसार सफाई मित्रो को तैनात किया गया है। वही आईईसी के सदस्यों द्वारा भी मेले के व्यवसाइयों एवं पधारने वाले नागरिकों को स्वछता के प्रति जागरूक कर रहे है।