इंदौर-उज्जैन के लिए 120 की रफ्तार से दौड़ा इलेक्ट्रिक इंजन

इंदौर। दो महत्वपूर्ण शहर इंदौर-उज्जैन के बीच रेलवे लाइन दोहरीकरण का काम लगभग पूरा हो चुका है। रविवार को बरलई से इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर के बीच परीक्षण किया गया। यहां इलेक्ट्रिक लोको इंजन 120 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से दौड़ा। परीक्षण सफल होने के साथ ही अब इस ट्रैक पर यात्री ट्रेनों की आवाजाही शुरू करने के लिए कमिश्नर रेलवे सेफ्टी का दौरा तय हो गया है। उज्जैन-देवास-बरलई-इंदौर के बीच 130 किलोमीटर प्रतिघंटा की क्षमता वाली रेल लाइन बिछाई गई है।