भोपाल में कोरोना संक्रमण विस्फोट, 1456 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई
भोपाल । मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रफ्तार खतरनाक रूप से बढ़ रही है। भोपाल में 5200 सैंपल जांच के लिए भेजे गए है। सोमवार को भोपाल में 1456 लोगो की कोरोना संक्रमण रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना संक्रमित 5 व्यक्ति की मृत्यु हुई है । रविवार को प्रदेश में कुल 38,306 सैंपल की जांच में 6,489 कोरोना संक्रमित मिले हैं। इस तरह संक्रमण दर 17 फीसद रही। यानी अब हर 6 सैंपल की जांच में एक पॉजिटिव मिल रहा है।प्रदेश में यह अब तक की सर्वाधिक संक्रमण दर है। इसके पहले पिछले साल 16 सितंबर को 16 फीसद संक्रमण दर रही थी। सरकारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के विभिन्न जिलों में 37 मरीजों की मौत रविवार को हुई है। यह भी पिछले साल सितंबर के बाद सर्वाधिक है। अब तक एक दिन में सर्वाधिक 45 मौतों का रिकॉर्ड सितंबर में बना था।स्वास्थ्य विभाग द्वारा सोमवार सुबह तैयार की गई रिपोर्ट के मुताबिक रविवार को सबसे ज्यादा इंदौर में छह, जबलपुर में चार और भोपाल में ती मरीजों की मौत हुई है। हालांकि यह सरकारी आंकड़ा है। कोरोना से इससे ज्यादा मौतें हो रही हैं। इसकी पुष्टि अंतिम संस्कार के लिए पहुंच रहे संक्रमितों के शव से हो रही है। प्रदेश में अब तक 4221 मरीजों की मौत हो चुकी है। सबसे ज्यादा 1005 की मौत इंदौर में और भोपाल में 649 की मौत हुई है।