प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के लिए चिपकाए गए पर्चे
आलोट। नगर में प्रधानमंत्री मुद्रा लोन के नाम पर जगह-जगह पर किन्हीं लोगों द्वारा पर्चे चिपकाए गए हैं जिसमें बिना गारंटी के₹50000 से 10 लाख तक के लोन तुरंत देने की बात कही गई है, इस तरह के पर्चे देखकर नगर के कई युवाओं ने इस पर दिए गए मोबाइल नंबर पर फोन लगाया तो संबंधित व्यक्ति ने प्रोसेसिंग फीस के नाम पर ₹2100 क्यूआर कोड पर डालने की बात कही गई है इस संबंध में जब हमारे संवाददाता ने संबंधित व्यक्ति से बात की तब उसने सीधे आरबीआई से लोन करवाने की बात कही है एवं ऑफिस भोपाल होना बताता है।
जबकि स्थानीय बैंक अधिकारी ने हमारे प्रतिनिधि को बतलाया कि प्रधानमंत्री मुद्रा लोन राष्ट्रीयकृत बैंकों की साइट पर सीधे बैंक में जाकर ही अप्लाई करने पर स्वीकृत होता है इस तरह से मुद्रा लोन नहीं दिया जाता। स्मरण रहे आजकल जरूरतमंदों को लोन दिलाने के नाम पर आए दिन फर्जी वाडे हो रहे हैं ऐसे परसों पर प्रशासन को तुरंत कार्रवाई करना चाहिए एवं आम लोगों को ठगी बचाना आवश्यक है।