शहर के ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब….निगम ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया

इंदौर । शहर के ट्रैफिक व्यवस्था बेहद खराब है..जिसे ठीक करने के लिए नगर निगम ने बड़े स्तर पर अभियान शुरू किया है..इस अभियान के अंतर्गत निगम शहर की सड़कों को अतिक्रमण मुक्त करने में जुटा हुआ है..

निगम ने अभी तक शहर के मध्यक्षेत्र,बंबई बाजार और राजमोहल्ला सहित अनेक स्थानों पर सख्ती करते हुए न सिर्फ कब्जाधारियों को हटाया,बल्कि उनका सामना भी जब्त किया..निगम इस तरह की कार्रवाई को लगातार जारी रखने की बात भी कर रहा है..इसी के साथ निगम ये योजना भी बना रहा है कि जिन अस्थाई दुकानदारों को हटाया जा रहा है,उन्हें दूसरे स्थान पर शिफ्ट किया जाएगा..निगम अपनी इस योजना को जल्द ही अमलीजामा पहनाने के प्रयास में है ।

Author: Dainik Awantika