परिचय सम्मेलन की तिथि नजदीक आते देख अध्यक्ष ने बांटी जिम्मेदारियां..श्री कान्यकुब्ज़ ब्राह्मण समाज की बैठक में दायित्वों का निर्धारण हुआ
उज्जैन। श्री कान्यकुब्ज़ ब्राह्मण समाज के आगामी 7 जनवरी को प्रस्तावित परिचय सम्मेलन की तिथि नजदीक आते देख सभी को जिम्मेदारियां सौंप दी गई हैं । गत दिवस तिवारी कॉलोनी स्थित समाज के वर्तमान कार्यालय में आयोजित बैठक में अध्यक्ष श्री ईश्वर चंद्र दुबे ने
आयोजन समिति, स्वागत-सत्कार समिति, पंजीयन समिति, मंच संचालन व्यवस्था समिति तथा भोजन व्यवस्था समिति आदि पृथक -पृथक समितियों का गठन किया ।
आयोजन समिति का अध्यक्ष समाज के पूर्व अध्यक्ष पंडित अमित तिवारी को बनाया गया है । वे समाज अध्यक्ष श्री दुबे के साथ समन्वय में संपूर्ण आयोजन की रूपरेखा तैयार करने एवं उसके क्रियान्वयन में अपनी सक्रिय सहभागिता निभाएंगे । अतिथियों की स्वागत -सत्कार व्यवस्था तथा बाहर से आने वाले प्रतिभागी एवं उनके निकट संबंधियों के उज्जैन में प्रवास की व्यवस्था का प्रबंध सत्कार एवं आवास समिति के जिम्मे रहेगा जो अध्यक्ष के मार्गदर्शन में कार्य करेगी । आयोजन में भाग लेने वाले समाज जनों के पंजीयन , स्मारिका वितरण , परिचय पत्र तथा भोजन हेतु कूपन वितरण आदि का कार्य कोषाध्यक्ष श्री दिनेश शुक्ला के जिम्मे रहेगा ।
मंच संचालन व्यवस्था की जिम्मेदारी सांस्कृतिक सचिव डॉ अप्रतुल चंद्र शुक्ला निभाएंगे, कार्यक्रम लंबा चलने के दृष्टिगत अध्यक्ष श्री दुबे ने सांस्कृतिक सचिव डॉ शुक्ला को अपनी टीम तैयार करने के लिए कहा है, ताकि संपूर्ण कार्यक्रम का व्यवस्थित संचालन हो सके ।स्मारिका प्रकाशन हेतु चार सदस्यीय समिति गठित की गई है, जिसके संपादक मण्डल में डॉ अप्रतुल चंद्र शुक्ला, डॉ सदानंद त्रिपाठी, डॉ संजीव तिवारी एवं योगेश शुक्ला रहेंगे ।
भोजन व्यवस्था की जिम्मेदारी समाज के संरक्षक मंडल के सदस्य श्री रविंद्र तिवारी एवं महामंत्री पंडित अतुल दुबे को सौपी गई है । भोजन व्यवस्था सुचारु बनी रहे, इस हेतु दोनों पदाधिकारीगण अपनी टीम के साथ संपूर्ण व्यवस्था पर नजर रखेंगे ।इसके अतिरिक्त आयोजन में सहभागिता करने वाले आगंतुकों का सनातन पद्धति से तिलक लगाकर स्वागत किया जाएगा, समाज की बालिकाएं उक्त दायित्व निभाएंगी । अध्यक्ष ने बताया कि सम्मेलन
में प्रविष्टियों का पंजीयन मौके पर करा- ने की व्यवस्था भी की जाएगी, ताकि बाहर से आने वाले प्रतिभागी पंजीयन से वंचित न रहे ।
सम्मेलन की तैयारियों को लेकरआयोजित बैठक में संरक्षक मंडल के सदस्य श्री रविंद्र तिवारी, डॉ नृपेन्द्र मिश्र,महासचिव श्री कृपा शंकर पांडे, महामंत्री पंडित अतुल दुबे, उपाध्यक्षद्वय श्री विष्णु दीक्षित, श्री गणेश मिश्रा,सचिव श्री आनंद बाजपेई, सांस्कृतिक सचिव डॉक्टर अप्रतुल चंद्र शुक्ला, कोषाध्यक्ष श्री दिनेश शुक्ला, सह सचिव श्री अरुण पांडे, कार्यकारिणी सदस्यगण श्री अनिल शुक्ला, श्री देव बाजपेई आदि बड़ी संख्या में समाज जन उपस्थित थे ।