कार्तिक मेले से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर की विशेष उपस्थित में आयोजित हुई

दैनिक अवंतिका उज्जैन:  कार्तिक मेले से संबंधित एक महत्वपूर्ण बैठक मंगलवार को निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव की अध्यक्षता एवं महापौर श्री मुकेश टटवाल और निगम आयुक्त श्री रौशन कुमार सिंह, अपर आयुक्त श्री आदित्य नागर की विशेष उपस्थित में आयोजित हुई। निगम अध्यक्ष द्वारा कार्तिक मेला से संबंधित विभिन्न समितियों की घोषणा की। बैठक में समिति संयोजको और नोडल अधिकारी सम्मिलित रहे। निगम अध्यक्ष ने कहा कि जो समितियां बनाई गई है उनके संयोजक, सहसंयोजक नोडल अधिकारी एवं सचिवगण से सम्पर्क कर बैठक आहुत करते हुए आवश्यक व्यवस्थाएं एवं कार्यक्रम सुनिश्चित करें। मेला समाप्ति के पश्चात् किये गए कार्यो की समीक्षा की जाएगी।महापौर श्री मुकेश टटवाल ने सभी सयोजकों से कहा कि वे अपनी कार्यवाही तत्काल आरंभ करते हुए बेहतर से बेहतर आकर्षक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करे तथा विसंगतियों को दूर करने हेतु आगामी वर्ष के लिये अपने सुझाव दें।
बैठक में घोषित समिति इस प्रकार है
क्र. समिति संरक्षक संयोजक सहसंयोजक
1 केंद्रीय समिति श्री मुकेश टटवाल श्रीमती कलावती यादव सभी समितियों के संयोजक नेता प्रतिपक्ष श्री रवि राय मा. सांसद मा. विधायकगण


क्र. समिति संयोजक नोडल अधिकारी
1 अस्थाई निर्माण एवं सजावट समिति श्री रामेश्वर दुबे ष्श्री आर.आर. जारौलिया,
अधीक्षण यंत्री ष्
2 अस्थाई प्रकाश व्यवस्था एवं सजावट समिति श्रीमती लीला वर्मा ष्श्री जितेन्द्र सिंह जादौन,
प्र. अधिकारी प्रकाश ष्
3 भूमि आवंटन समिति श्रीमती अंजली बालकृष्ण पटेल ष्श्री प्रदीप सेन,
सहायक आयुक्तष्
6 स्वास्थ्य एवं चिकित्सा समिति श्रीमती अंशु गोपाल अग्रवाल ष्श्री संजय कुलश्रेष्ठ
मुख्य स्वास्थ्य अधिकारीष्
7 स्वच्छता जागरूकता कार्यक्रम आयोजन समिति श्री संग्रामसिह भाटिया ष्श्री पवन कुमार
सहायक राजस्व निरीक्षकष्
8 सांस्कृतिक समिति श्री गब्बर भाटी ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी
जनसम्पर्क अधिकारी, ष्
9 अखिल भारतीय कवि सम्मेलन समिति अ.भा. लोकभाषा कवि सम्मेलन श्री सुरेन्द्र मेहर ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी
जनसम्पर्क अधिकारी, ष्
10 स्थानीय कवि सम्मेलन समिति श्री पंकज चौधरी ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी
जनसम्पर्क अधिकारी, ष्
11 महिला कार्यक्रम समिति श्रीमती नीलम राजा कालरा ष्सुश्री सौम्या चतुर्वेदी,
उपयंत्रीष्
12 साहित्य कार्यक्रम समिति श्रीमती बबीता गौड़ ष्श्री मुकुल मेश्राम
उपयंत्रीष्
13 यातायात एवं पार्किग व्यवस्था समिति श्री हेमन्त गेहलोत ष्श्री प्रदीप सेन,
सहायक आयुक्तष्
14 जल व्यवस्था समिति श्री गजेन्द्र हिरवे ष्श्री एन.के. भास्कर,
कार्यपालन यंत्री पीएचईष्
15 कुश्ती प्रतियोगिता आयोजनल समिति (स्व. श्री धन्नालाल चौधरी की स्मृति में) एवं दंगल प्रतियोगिता समिति (स्व. श्री राम भैया यादव की स्मृति में) श्रीमती भारती चौधरी ष्श्री सुनिल जैन,
राजस्व अधिकारी (सम्पत्तीकर)ष्
16 पुरूस्कार वितरण समिति श्री विजयसिंह कुशवाह ष्श्री जितेन्द्र श्रीवास्तव,
प्र. अधिकारी कन्ट्रोल रूमष्
17 अ.भा. बॉडी बिल्डिंग प्रतियोगिता श्री अर्पित दुबे ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी,
जनसम्पर्क अधिकारीष्
18 अ.भा. मुशायरा समिति श्रीमती रूखसाना  अनवर नागौरी ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी,
जनसम्पर्क अधिकारीष्
19 स्थानीय मुशायरा समिति श्रीमती शमशाद मेहताब लाला ष्श्री  अहमद रईस निज़ामी,
जनसम्पर्क अधिकारीष्
20 अ.भा.कबड्डी प्रतियोगिता समिति (स्व. श्री भगतसिह तोमर की स्मृति मेे) श्री दिलीप परमार ष्श्री डी.एस. परिहार,
झोनल अधिकारीष्