महापौर ने एनसीएपी के तहत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की

दैनिक अवंतिका  उज्जैन: महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा मंगलवार को नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत नगर पालिक निगम द्वारा किए जा रहे शहर के विभिन्न क्षैत्रों में विकास कार्यो के साथ ही सौन्दर्यीकरण कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि एनसीएपी के तहत प्राप्त राशि का पूर्ण उपयोग करते हुए किए जा रहे कार्यो को गुणवत्ता के साथ करवाते हुए निर्धारित समय सीमा में पूर्ण किया जाए एवं कार्यो से जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाया जाए।\ भारत सरकार द्वारा पर्यावरण को ध्यान में रखते हुए नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के साथ ही विभिन्न घटकों के लिए 3.7 करोड़ की राशि प्राप्त हुई है इसके अंतर्गत नगर निगम द्वारा विभिन्न कार्य किए जा रहे हैं साथ ही सवा करोड़ की राशि से विभिन्न झोन अंतर्गत फुटपाथ निर्माण एवं सौंदर्यीकरण कार्य किया जा रहे हैंi  महापौर द्वारा नगर वन के संबंध में चर्चा करते हुए जानकारी प्राप्त की गई जिसमें बताया गया कि नगर वन में 53 प्रजाति के पौधे फॉरेस्ट विभाग द्वारा लगाए जाएंगे जिसमें 15 पौधे लगाने का कार्य  पूर्ण हो गया है महापौर द्वारा निर्देश किया गया कि नगर वन में सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा गार्ड के साथ ही सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं ताकि किसी प्रकार की घटना ना हो साथ ही जो निर्माण कार्य किए गए हैं उनको नुकसान ना पहुंचे।  महापौर द्वारा निर्देशित किया गया कि नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य हेतु निगम द्वारा जो स्थान चयनित किए गए हैं एवं जो कार्य किया जा रहे हैं वह अच्छे उच्च गुणवत्ता से होना चाहिए, भारत सरकार से जो राशि प्राप्त हुई है उसका सही जगह उपयोग हो यही प्राथमिकता हो साथ ही जहां-जहां काम चल रहे हैं उनका भी निरीक्षण करवाया जाए जहां काम हो गया है एवं जहां कार्य किया जाना है इसकी सूची भी उपलब्ध करवाई जाए।  बैठक में एमआईसी सदस्य श्री शिवेंद्र तिवारी, अधीक्षण यंत्री श्री आर.आर. जारोलिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, कार्यपालन यंत्री के श्री अनिल जैन, सहायक यंत्री श्रीमती विधुरानी कौरव एवं समस्त झोन के झोनल अधिकारी उपस्थित रहे।