धोबी गली में 2 पक्षों के बीच विवाद, 2 भाई लहूलुहान -मामला घूरकर देखने की बात का, पुलिस ने दर्ज किया क्रास प्रकरण
दैनिक अवंतिका
उज्जैन। धोबीगली में मंगलवार को यादव और लश्करी परिवार के बीच हो गया।
जमकर हॉकी-लट्ठ और सरिये चले,एक मकान में तोड़फोड़ भी की गई। लश्करी परिवार
के 2 भाई लहूलुहान हुए है। पुलिस ने क्रास प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया
है।कोतवाली थाना क्षेत्र के निकास चौराहा के समीप धोबी गली में नितेश लश्करी
और विनोद यादव के बीच कहासुनी हो गई थी। उसके बाद यादव परिवार के आधा
दर्जन के करीब लोग एकत्रित हो गये और नितेश के घर में घुसकर तोड़फोड़ शुरू
कर दी। सभी नितेश को घर के बाहर निकालकर लाये और हॉकी, लाठी से मारपीट
शुरू कर दी। मारपीट देख नितेश को बचाने के लिये भाई सागर लश्करी और बहन
काजल आई तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घटना में नितेश और सागर लहूलुहान
हो गये। हमलावर मौके से भाग निकले। परिजन दोनों भाईयों के साथ घायल हुई
बहन को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। मामले की खबर मिलने पर पुलिस मौके पर
पहुंच गई थी। काजल पति सन्नी गौड़ के बयान दर्ज कर अप्पू उर्फ हरीश यादव,
अज्जू उर्फ अजय, धर्मेन्द्र उर्फ गोलू, भंडारी यादव और भरत यादव के खिलाफ
धारा 452, 427, 323, 506, 294, 34 का प्रकरण दर्ज किया है। काजल और उसके
दोनों भाईयों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
यादव परिवार ने दर्ज कराई शिकायतकोतवाली थाना पुलिस के अनुसार मामले में दूसरे पक्ष की ओर से प्रेमलता
पति बद्रीलाल यादव 60 वर्ष की शिकायत पर नितेश लश्करी, सागर लश्करी, गणेश
और काजल के खिलाफ धारा 323, 294, 504, 34 का प्रकरण दर्ज किया गया है।
प्रेमलता ने यादव अपने भाई अजय और भतीजे विनोद के साथ थाने पहुंची थी और
बताया कि सुबह 11.30 बजे वह घर के सामने कमरे में थी, नितेश वहीं खड़ा था
और घूरकर देख रहा था। उससे देखने का कारण पूछा तो गाली देने लगा। भतीजा
विनोद आवाज सुनकर बाहर आया और नितेश से बोला कि क्यों गाली दे रहा है तो
उसने विनोद के साथ लात-घूंसों से मारपीट कर दी।मारपीट का सामने आया वीडियो दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के बाद क्षेत्र में लोगों की भीड़ जमा होगई थी। कुछ लोगों ने मारपीट का मोबाइल से वीडियो बना लिया। जिसमें नितेश
के साथ हॉकी, लाठी से मारपीट दिखाई दे रही है। वह खुद को बचाने के लिये
चिल्ला भी रहा है। लेकिन मारपीट करने वाले उसमें जमीन पर पट-पटकर पीट रहे
है। पुलिस उक्त वीडियो के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
पूर्व में हो चुका है, दोनों पक्षों का विवादबताया जा रहा है कि पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच विवाद हो चुका है।
काफी समय से दोनों पक्ष धोबी गली में बनी लश्करी समाज की धर्मशाला को
लेकर झगड़ा कर चुके है। लश्करी परिवार का आरोप है कि यादव परिवार धर्मशाला
पर कब्जा करना चाहता है। वहीं यादव समाज का कहना है कि लश्करी परिवार गली
में रंगदारी करता है। पूर्व में भी दोनों पक्षों के बीच हुए विवाद के
मामले में कोतवाली में दर्ज है।