कैमरों की मदद से पकड़ाया जेब काटने वाला उ.प्र. का बदमाश -महाकाल मंदिर में हुई थी भोपाल के श्रद्धालु से वारदात
दैनिक अवंतिका उज्जैन। 12 ज्योर्तिलिंगों में विश्वप्रसिद्ध दक्षिणमुखी महाकालेश्वर
मंदिर में इन दिनों देशभर के श्रद्धालु दर्शन के लिये पहुंच रहे है।
मंगलवार को भोपाल से आये श्रद्धालु की जेब से हजारों रुपये रखा पर्स चोरी
हो गया। मंदिर समिति ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे, लाल शर्ट में
बदमाश दिखाई दिये, जिसे मंदिर के सुरक्षा गार्ड ने कुछ देर पर पकड़ लिया।
महाकाल थाना पुलिस ने बताया कि भोपाल से योगेश कुमार अपनी बेटी और परिवार
के साथ महाकाल दर्शन करने आया था। बाबा के दर्शन करने के बाद वह परिसर
में बने औंकारेश्वर मंदिर पहुंचा, जहां काफी भीड़ थी। योगेश कुमार ने
दानपेटी में राशि भेंट करने के लिये जेब में रख पर्स देखा तो गायब था।
जिसमें 18 हजार रूपये रखे थे। श्रद्धालु ने मामले की शिकायत तत्काल मंदिर
समिति को दर्ज कराई। सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने सीसीटीवी कैमरों के
फुटेज सर्च किये। जिसमें लाल रंग की शर्ट पहना एक युवक दिखाई दिया। युवक
की तलाश के लिये मंदिर के सुरक्षागार्डो को अलर्ट किया गया। कुछ देर में
ही लाल शर्ट पहना युवक पकड़ा गया। जिसके पास से 18 हजार रुपये और पर्स
बरामद हो गया। जेब साफ करने वाले को मंदिर समिति कार्यालय लाया गया, जहां
पूछताछ में उसने अपना नाम वासू पिता शिवनारायण श्रीवास्तव निवासी
फरूखाबाद उत्तरप्रदेश होना कबूल किया। उसने अपने साथी उत्कर्ष के साथ
मिलकर पर्स चोरी करना बताया। जिसकी तलाश की गई, लेकिन वह नहीं मिला।
मंदिर समिति ने श्रद्धालु की जेब काटने वाले बदमाश को महाकाल थाना पुलिस
के सुपुर्द किया है।धार्मिक स्थलों पर सक्रिय है बदमाशों की गैंग
वर्ष के अंतिम सप्ताह में बाबा महाकाल की नगरी में आस्था का सैलाब उमड़
रहा है। महाकाल मंदिर से लेकर सभी धर्म स्थलों पर श्रद्धालु दर्शन के
लिये पहुंच रहे है। 2 दिन पहले मंगलनाथ मंदिर में राजस्थान के कपड़ा
व्यवसाई अखिलेश कुमार गोयल की जेब से 29 हजार 500 रुपए रखा पर्स चोरी हो
गया था। चिमनगंज पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद सीसीटीवी कैमरों की मदद से
राजस्थान की रहने वाली महिला गंगाबाई पति अर्जुन उर्फ भाट को पकड़ा था।
जिसके पास से श्रद्धालु का 29 हजार से भरा पर्स बरामद हुआ था। शहर में
श्रद्धालुओं की भीड़ के बीच बदमाश महिला-पुरूष की गैंग सक्रिय दिखाई दे
रही है। जो राजस्थान, उत्तरप्रदेश के साथ अन्य राज्यों से आई हुई है।
सबसे अधिक वारदात महाकाल मंदिर, चारधाम मंदिर, हरसिद्धी मंदिर और रामघाट
के आसपास हो रही है।