सार्वजनिक स्थान पर शराब पीने वालों पर केस दर्ज

दैनिक अवंतिका  उज्जैन। प्रदेश सरकार द्वारा आहते बंद कर दिये है, जिसके चलते अब नशा
करने वाले सार्वजनिक स्थानों पर बैठ नशा कर रहे है। पुलिस ने ऐसे
शराबियों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है। नरवर पुलिस ने मंगलवार को
शिवाय होटल के पास से एक, रामंदिर के पास ग्राम मुंजाखेड़ी से एक औश्र
शीतला माता मंदिर के पास ग्राम गावड़ी से एक युवक को शराब का नशा करते
हिरासत में लिया है। चारों के खिलाफ आबकारी एक्ट अधिनियम की धारा 36 बी
का प्रकरण दर्ज किया है। सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वालों के साथ
अवैध रूप से बेचने वालों की भी धरपकड़ जारी है। तराना पुलिस ने यंशवतगढ़
लिम्बोदा सनकोटा तिराहा, स्टेशनरोड ग्राम दुबली, छड़ावद फंटा, से तीन
युवको को गिरफ्तार कर अवैध शराब बरामद की है। मामले में आबकारी अधिनियम
की धारा 34 में प्रकरण दर्ज किये गये है।