पारंपरिक लाठी स्पर्धा में उज्जैन के खिलाडियों का रहा दबदबा -49 गोल्ड, 22 सिल्वर के साथ जीते 10 ब्रॉन्ज मेडल

दैनिक अवंतिका
उज्जैन। हरिद्वार में आयोजित पारंपरिक लाठी स्पर्धा में एक बार फिर
उज्जैन के खिलाड़ियों का दबदबा रहा और म.प्र. की टीम चैम्पियन बनी। टीम के
उज्जैन पहुंचने पर खिलाड़ियों का जमकर स्वागत किया गया।
पारंपरिक लाठी स्पर्धा की कोच रजनी नरवरिया ने बताया कि हरिद्वार में
आयोजित स्पर्धा में 12 राज्यों के खिलाड़ियों ने भागीदारी की थी। जिसमें
मध्यप्रदेश की टीम चैम्पियन बनी है। स्पर्धा के दौरान उज्जैन को 49
गोल्ड, 22 सिल्वर और 10 ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त हुए है। टीम मंगलवार को
उज्जैन लौट आई है। म.प्र. को चैम्पियन बनाने वाले खिलाड़ियों को फेडरेशन
की ओर से जमकर स्वागत हुआ। इस स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाड़ी
अब साउथ इंडियन खेलने के लिए बांग्लादेश जाएंगे। यह स्पर्धा जनवरी या
फरवरी के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी। स्पर्धा में टीना सिसौदिया
ने चारों विधा में गोल्ड हासिल किया है। खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर प्रदेश
के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, विधायक अनिल जैन कालूहेडा, महापौर मुकेश
टटवाल, सहित सभी जनप्रतिधियों द्वारा बधाई दी गई।