कैमरे की मदद से पकड़ाया मोबाइल चुराकर भाग बदमाश -पूछताछ करने पर करने लगा हंगामा, पुलिस ने भेज जेल
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) दरवाजा खुला देख घर में घुसे बदमाश ने बुधवार सुबह मोबाइल चोरीकर लिया था। पुलिस ने कैमरों की मदद से उसकी पहचन की और कुछ घंटे बादहिरासत में ले लिया। थाने लाने पर बदमाश हंगामा करने लगा। जिसे न्यायालयमें पेश कर जेल भेजा गया है।बड़नगर थाना क्षेत्र के गेंदा बावड़ी में बुधवार सुबह 9.30 बजे केशव गेहलोतके मकान का दरवाजा खुला देख एक बदमाश अंदर आया और टेबल पर रखा मोबाइल चोरी कर लिया, वह घर में दूसरा सामान तलाश कर रहा था, उसी दौरान केशव गेहलोत की बेटी भूमिका आ गई। उसने शोर मचाया तो बदमाश मोबाइल लेकर भाग निकला। सुबह-सुबह घर में घुसकर बदमाश द्वारा की गई वारदात की सूचना पुलिसको दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंच आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज देखे। जिसमें बदमाश दिखाई दिया, पहचान करने पर सामने आया कि बदमाश थाना क्षेत्र का हिस्ट्रीशिटर यासिन शाह है, जिसकी पुलिस ने तलाश शुरू की, कुछ घंटे में ही बदमाश हिरासत में आ गया। जिसे हिरासत में लेकर पुलिस थाने पहुंची और पूछताछ शुरू की। बदमाश ने थाने में हंगामा करने का प्रयास किया। पुलिस ने सख्ती दिखाई तो उसने मोबाइल चोरी करना कबूल लिया, उसकी निशादेही पर मोबाइल बरामद कर लिया गया। मामले में भूमिका गेहलोत की शिकायत पर प्रकरण दर्ज करने के बाद बदमाश को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से जेल भेजा गया है। टीआई मनीष दुबे ने बताया कि बदमाश के खिलाफ पूर्व में भी कई अपराधिक प्रकरण दर्ज है। बदमाश पूर्व में इसी तरह की वारदाता कर चुका है।