मोबाइल चार्जिंग पर लगा रही किशोरी को लगा करंट -परिवार गया था जंगल, अस्पताल लाने पर हुई मौत
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) मोबाइल चार्जिंग पर लगा रही किशोरी को करंट लग गया, घटना के समयघर पर कोई नहीं था, परिजनों को जानकारी लगी, तब तक काफी देर हो चुकी थी।किशोरी को जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।पानबिहार चौकी क्षेत्र की रहने वाली घनाबाई पिता कचरूलाल बागरी 15 वर्षके पिता को अपराधिक मामले में 10 साल की सजा हो चुकी थी। जिसके बादघनाबाई अपनी मां के साथ मामा हाकमसिंह के यहां रहने आ गई थी। मामा कापरिवार और मां बुधवार सुबह जंगल में मजदूरी के लिये चले गये थे। घना घर पर अकेली थी। दोपहर 1 बजे के लगभग उसे समीप रहने वाले काका के बेटे नेदेखा तो परिजनों को सूचना दी। मामा और मां भी खबर मिलने पर जंगल से लौट आये थे। घना के पास मोबाइल पड़ा था और चार्जर बिजली के पलंग में लगा था,
आशंका जताई गई कि मोबाइल चार्जिंग पर लगाते समय उसे करंट लगा है। उसे जिला अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरो ंने मृत घोषित कर दिया। मामला पानबिहार चौकी का होने पर अस्पताल पुलिस चौकी ने मर्ग कायम किया और पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजनों ने बताया कि घनाकी चार दिन पहले
गांव में रहने वाले गणेश पिता राजेश बागरी से सगाई भी कर दी थी। उसके पिता की सजा भी पूरी होने वाली है और 15 दिन बाद रिहा होने वाले थे। उससे
पहले घना की जान चली गई। पुलिस ने परिजनों के बयान दर्ज किये है। पटरी पर मिली हाथ-पैर कटी लाशबुधवार दोपहर डेढ़ बजे के लगभग सी केबीन यार्ड के पास पोल 2/13 के सामने रेलवे ट्रेक पर ट्रेन से कटने के बाद एक युवक की मौत हो गई। स्टेशन मास्टर की सूचना पर जीआरपी मौके पर पहुंची। मृतक के हाथ-पैर अलग हो चुके थे। पुलिस ने उसकी तलाशी ली और शिनाख्त के प्रयास किये, लेकिन उसके पास से कुछ नहीं मिला। सिर्फ हाथ पर अंग्रेजी में जे लिखा हुआ था। जीआरपी ने बताया कि मृतक पेंट टीशर्ट पहना हुआ है, जिसकी उम्र 35 से 40 के बीच प्रतीत हो रही है। शव पोस्टमार्टम कक्ष में रख शिनाख्त के प्रयास किये जा
रहे है। 2 दिन बाद नाबालिग ने तोड़ा दम आगर के ग्राम पिपलोन से तीन दिन पहले दिलीप पिता मोहनलाल चंद्रवंशी 16 वर्ष को जहरीला पदार्थ खाने से बिगड़ी हालत के बाद परिजन उपचार के लिये उज्जैन निजी अस्पताल लेकर पहुंचे थे। जहां 2 दिन चले उपचार के बाद मंगलवार-बुधवार रात दिलीप की मौत हो गई।मामले में माधवनगर पुलिस ने मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम कराया है। जांच आगर पुलिस को सौंपी जाएगी।