एनक्यूएस टीम ने देखा चरक भवन, आज जिला अस्पताल का निरीक्षण -सभी शासकीय अस्पताल में लगेगें एक जैसे साइन बोर्ड
दैनिक अवंतिका(उज्जैन) स्वास्थ्य सेवाओं की नब्ज देखने के लिये बुधवार को नेशनलक्वालिटी एश्योरेंस की भोपाल-इंदौर की तीन सदस्य टीम चरक भवन पहुंची। मुख्यमंत्री का गृहनगर होने पर बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं को परखा गया औरबैठक आयोजित की। जिसमें प्रदेश के सभी शासकीय अस्पतालों में एक जैसे साइनबोर्ड लगाने का निर्णय लिया गया। आज टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी।प्रदेश शासन के निर्देश पर एनक्यूएस टीम पूरे प्रदेश के शासकीय अस्पतालोंमें आम लोगों को मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधाओं की गुणवत्ता जानने केलिये 2013 में गठित की गई थी। टीम समय-समय पर अस्पतालों को निरीक्षण करनेपहुंचती है। अब प्रदेश में नई सरकार का गठन होने और मुख्यमंत्री डॉ. मोहनयादव का गृहनगर उज्जैन होने पर नेशलन क्वाटिली एश्योरेंस की तीन सदस्यटीम ने स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता को जांचने का काम चरक भवन से शुरूकिया है। टीम में भोपाल के डॉ विवेक मिश्रा, इंदौर से डॉ. अभिषेक जूनवाल
ने एक महिला अधिकारी के साथ बुधवार को चरक भवन का निरीक्षण किया औरस्वास्थ्य अधिकारियों के साथ एक बैठक आयोजित की। जिसमें प्रदेश के सभी
शासकीय अस्पतालों में एक जैसी सुविधा को लेकर विचार विर्मश किया गया।बैठक के दौरान साइनेज सिस्टम को अपडेट और स्टेंडरडाइज करने का निर्णय
लिया गया। जिसमें चरक भवन के सभी कक्षों पर एक जैसे साइन बोर्ड लगाए जाएगें, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को भटकना ना पड़े और वह आसानी से
अपना उपचार कक्ष तक पहुंच जाएं। टीम ने चरक भवन की व्यवस्थाओं को परखा और स्थानीय स्वास्थ्य अधिकारियो ंको दिशा निर्देश जारी किये। गुरूवार (आज) टीम जिला अस्पताल का निरीक्षण करेगी और स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनानेके साथ कमियों को पूरा करने के निर्देश जारी करेगी।