एक्टिवा चालक ने युवक को मारी टक्कर

दैनिक अवंतिका(उज्जैन) इंदौररोड लालगेट के पास एक्टिवा क्रमांक एमपी 13 डीटी 3900 केचालक ने तेजगति और लापरवाही पूर्वक चलाते हुए पैदल जा रहे अक्षय पितामुकेश यादव 19 वर्ष निवासी आनंददीप कालोनी नानाखेड़ा को पीछे से टक्कर मार दी। दुघ्रटना में अक्षय घायल हो गया। जिसे लोगों की मदद से उपचार के लियेअस्पताल पहुंचाया गया। दुर्घटना की जानकारी लगने पर नानाखेड़ा थाना पुलिस ने प्रधान आरक्षक दिपेन्द्र सिंह की शिकायत पर एक्टिवा चालक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरू की है। दुर्घटना के बाद चालक एक्टिवा लेकर भाग
निकला था।

Author: Dainik Awantika